क़ुम, ईरान:शिया दुनिया की बेमिसाल आवाज़, भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथॉरिटी आफ़ताबे शरीअत हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मौलाना डॉ. सैयद कल्बे जवाद नक़वी साहब ने क़ुम स्थित *फज्र मीडिया* इंस्टीट्यूट का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने फज्र मीडिया की शिया मज़हब के लिए की जा रही जदीद और असरदार मीडिया खिदमात को देखा, समझा और सराहा।
मौलाना डॉ. कल्बे जवाद नक़वी ने फज्र मीडिया की पूरी टीम से मुलाक़ात की और यूथ के लिए चलाए जा रहे स्पेशल प्रोजेक्ट्स—फज्र मीडिया, फज्र जूनियर, फज्र ऑडियोबुक्स, और मद्ह व अज़ा चैनल्स—की तारीफ की। मौलाना ने कहा कि आज के डिजिटल दौर में दीन की तबलीग और अकीदों के दिफ़ा के लिए ऐसे मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स की सख़्त ज़रूरत है, और फज्र मीडिया इस ज़िम्मेदारी को बख़ूबी निभा रहा है।
इस दौरे के दौरान मौलाना ने ईद-ए-ग़दीर के पवित्र मौक़े पर एक ख़ास प्रोग्राम भी रिकॉर्ड कराया, जिसमें उन्होंने विलायत, इमामत और अमीरुल मोमिनीन अ.स की खिलाफत पर रौशनी डाली। ये प्रोग्राम जल्द ही फज्र मीडिया के यूट्यूब चैनल से नशर किया जाएगा।
फज्र मीडिया के डायरेक्टर मौलाना सिराज हुसैन ने मौलाना डॉ. कल्बे जवाद नक़वी की आमद को एक ऐतिहासिक लम्हा क़रार देते हुए कहा कि "यह हमारे लिए एक इज़्ज़त और ताक़त का सबब है किब्ला ने हमारी खिदमात को नजदीक से देखा और पूरी टीम की हौसला अफ़ज़ाई की।"
हमारी वेबसाइट का उद्देश्य
समाज में सच्चाई और बदलाव लाना है, ताकि हर व्यक्ति अपने हक के साथ खड़ा हो सके। हम आपके सहयोग की अपील करते हैं, ताकि हम नाजायज ताकतों से दूर रहकर सही दिशा में काम कर सकें।
कैसे आप मदद कर सकते हैं:
आप हमारी वेबसाइट पर विज्ञापन देकर हमें और मजबूती दे सकते हैं। आपके समर्थन से हम अपने उद्देश्य को और प्रभावी ढंग से पूरा कर सकेंगे।
हमारा बैंक अकाउंट नंबर:
- बैंक का नाम: Bank Of India
- खाता संख्या: 681610110012437
- IFSC कोड: BKID0006816
हमारे साथ जुड़कर आप हक की इस राह में हमारा साथी बन सकते हैं। आपके सहयोग से हम एक मजबूत और सच्ची पहल की शुरुआत कर सकेंगे।