क़ुम, ईरान / लखनऊ, भारत — भारत की सबसे बड़ी दीनी और समाजी तंजीमों में शुमार तंजीम उल मकातिब के महासचिव, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैयद सफ़ी हैदर ने हाल ही में ईरान के मज़हबी और इल्मी मरकज़ क़ुम में हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के दफ़्तर का अहम दौरा किया। इस मौके पर भारत, ईरान के नामवर आलिमों और मीडिया शख्सियतों की मौजूदगी ने इस मुलाक़ात को एक अंतरराष्ट्रीय इल्मी और इख़लाक़ी हम-आहंगी का पैग़ाम बना दिया।
मीडिया के ज़रिए इस्लामी अख़लाक़ और इंसानियत का परचम लहराने की कोशिश
इस मुलाक़ात में हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के इंचार्ज हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन जनाब फक़ीह मीर क़ियासी, एजेंसी के वरिष्ठ ज़िम्मेदार जनाब शब्बान अली, उर्दू डिपार्टमेंट के चीफ़ एडिटर मौलाना महमूद हसन रिज़वी, बांग्लादेश से मशहूर आलिम और मुबल्लिग़ इब्राहीम ख़लील रिज़वी ने भारत से आए मेहमान हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैयद सफ़ी हैदर जैदी के साथ तबादले ख्याल किया ।
मौलाना सैयद सफ़ी हैदर ने हौज़ा न्यूज़ की इस्लामी अख़लाक़, यकजहती और बेबाक मगर ज़िम्मेदार पत्रकारिता की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा:
"आज जब आलमी मीडिया ज़्यादातर तहज़ीबों को तोड़ने, और फ़िरक़ावाराना सोच को बढ़ाने में मसरूफ़ है, वहीं हौज़ा न्यूज़ एक ऐसी नायाब मिसाल है जो सचाई, इंसाफ़, और इस्लामी उसूलों पर आधारित है।"
एकता का मंच: भारत, ईरान और बांग्लादेश के उलमा का अक़ली और इल्मी संवाद
इस अहम मौके पर तीनों मुल्कों के उलमा और मीडिया रहनुमा हौज़ा न्यूज़ के विभिन्न शोबों जैसे अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग, रिसर्च यूनिट, सोशल मीडिया, डॉक्युमेंट्री डिविज़न और उर्दू सेक्शन से वाकिफ़ हुए। मौलाना सफ़ी हैदर ने एजेंसी की कारकर्दगी को "दीनी पैग़ाम के आलमी प्रसार का एक मुनज़्ज़म और मुतास्सिरकुन ज़रिया" क़रार दिया।
वहीं, हौज़ा न्यूज़ के उर्दू सेक्शन के चीफ़ मौलाना महमूद हसन रिज़वी ने कहा:
"भारत में तंजीम उल मकातिब का काम इस्लामी इल्म और अमली अख़लाक़ दोनों को मज़बूती देने वाला है। हम इस रिश्ते को मज़ीद मज़बूत करने के लिए हर मुमकिन तावुन करेंगे।"
तंजीम उल मकातिब: भारत की सरज़मीन से उठती एक रौशन दीनी तहरीक
तंजीम उल मकातिब 1200 से ज़्यादा मकातिब के ज़रिए सिर्फ मज़हबी तालीम ही नहीं, बल्कि इंसानियत, समाज सुधार और यकजहती का पैग़ाम भी आम कर रही है। मौलाना सैयद सफ़ी हैदर की क़ियादत में यह तंजीम हिन्दुस्तान में गंगा-जमुनी तहज़ीब, फ़िक्री आज़ादी और इस्लामी असूलों को एक नई रवानी दे रही है।
हौज़ा न्यूज़ एजेंसी: इल्म, तहज़ीब और आलमी हक़ायक़ का आइना
हौज़ा न्यूज़ एजेंसी सिर्फ एक न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि यह एक फ़िक्री, तहज़ीबी और इख़लाक़ी तहरीक है। दुनिया के मुख़्तलिफ़ ममालिक में इसकी रिपोर्टिंग और मीडिया आउटरीच इसे इस्लामी दुनिया की एक अहम आवाज़ बना चुकी है।
यह दौरा ना सिर्फ एक तालीमी और मीडिया इदारों की मुलाक़ात थी, बल्कि एक नई इब्तिदा है — जहां भारत, ईरान और बांग्लादेश मिलकर एक आलमी यकजहती, फ़िक्र और इंसानियत का बेहतरीन नक़्शा पेश कर सकते हैं।
(रिपोर्ट: हसनैन मुस्तफा | संपादन: रिज़वान मुस्तफा)
हमारी वेबसाइट का उद्देश्य
समाज में सच्चाई और बदलाव लाना है, ताकि हर व्यक्ति अपने हक के साथ खड़ा हो सके। हम आपके सहयोग की अपील करते हैं, ताकि हम नाजायज ताकतों से दूर रहकर सही दिशा में काम कर सकें।
कैसे आप मदद कर सकते हैं:
आप हमारी वेबसाइट पर विज्ञापन देकर हमें और मजबूती दे सकते हैं। आपके समर्थन से हम अपने उद्देश्य को और प्रभावी ढंग से पूरा कर सकेंगे।
हमारा बैंक अकाउंट नंबर:
- बैंक का नाम: Bank Of India
- खाता संख्या: 681610110012437
- IFSC कोड: BKID0006816
हमारे साथ जुड़कर आप हक की इस राह में हमारा साथी बन सकते हैं। आपके सहयोग से हम एक मजबूत और सच्ची पहल की शुरुआत कर सकेंगे।