"दुआओं की इल्तेजा है मोहब्बतों के चचा – अमजाद हैदर के लिए, मेदांता आईसीयू में, बायपास सर्जरी की तैयारी"


निदा टीवी डेस्क
लखनऊ की सरज़मी पर एक नाम है जिसे मोहब्बत से लोग "चचा अमजाद हैदर" कहते हैं। यह नाम नहीं, एक रूहानी साया है—एक ऐसी शख्सियत जो हर दिल में बसती है। दिलों को जोड़ने वाले, शायरी से मरहम रखने वाले, और ग़रीबों के रहनुमा आज ख़ुद ज़िन्दगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं।

हार्ट अटैक के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आईसीयू में इलाज जारी है और डॉक्टरों ने बायपास सर्जरी की तैयारी की है। बेटे ज़ोहद हैदर के मुताबिक, फिलहाल खांसी और फेफड़ों में पानी के चलते सर्जरी कुछ समय के लिए आज टाल दी गई है,जो कल होगी , आईसीयू में एडमिट हैं।

रायबरेली के करौली, नसीराबाद की खानदानी वक्फी विरासत के वारिस अमजाद हैदर ने लखनऊ को मोहब्बत, तहज़ीब और इंसानियत का जाम पिलाया। उन्होंने न सिर्फ़ स्टूडेंट्स  लीडर के चचा बनकर या बतौर वरिष्ठ पत्रकार अपने कलम से सच्चाई लिखी, बल्कि ज़मीन पर उतरकर मज़लूमों, ग़रीबों और बेसहारों की मदद की।

जंगल को मंगल करने में माहिर बेलहरा के महल, बाराबंकी उनका इस वक्त आशियाना था, जहां उनको कोयल की आवाज ,चिड़ियों की चयचहट और गांव के रूहानी परिवेश में सुकून का  मरकज़ था, जहां से दुनिया के कोने-कोने से लोग आते, चचा से बात करते, तजुर्बा सुनते और टूटे हुए दिल को जोड़ कर लौटते।,टेलीफोन से तो उनकी दुनिया हमेशा पास में रहती थी।

*चचा अमजाद हैदर की रूहानी मौजूदगी हर मसले का हल देती थी।*

जब अज़ादारी की बात आई, तो  भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना डॉ कल्बे जवाद नकवी साहब के साथ कंधे से कंधा मिलाया।
जब वक्फ की हिफाज़त की ज़रूरत पड़ी, तो सेव वक्फ इंडिया मिशन में मजबूती से खड़े रहे।

और जब तंजीमुल मकातिब पर कोई बात आई, तो हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैयद सफी हैदर जैदी साहब के साथ मज़लूमों की आवाज़ बने।

आज वही चचा, जो सबके लिए दुआ करते थे, के लिए दुआओं की इल्तेजा  हैं।

हर एक शख्स, जो उन्हें जानता है, दिल से बस एक ही बात कह रहा है:

“या अल्लाह! चचा अमजाद हैदर को सेहत-ए-कामिल और जल्द शिफा अता फरमा। उनकी बायपास सर्जरी कामयाबी से हो, और वह पहले की तरह सेहतयाब हो।”

आमीन या रब्बल आलमीन।

#AmjadHaider
#PrayersForChacha
#LucknowLegend
#WaqfVoice
#BarabankiBelheraHouse
#SaveWaqfIndiaMission
#KalbeJawadSupporter
#SeniorJournalistIndia
#HumanityFirst
#HeartAttackRecovery
#ICUPatientPrayers
#BypassSurgery
#InsaniyatZindaHai
#PrayForRecovery
#UmeedKiKiran

हमारी वेबसाइट का उद्देश्य

समाज में सच्चाई और बदलाव लाना है, ताकि हर व्यक्ति अपने हक के साथ खड़ा हो सके। हम आपके सहयोग की अपील करते हैं, ताकि हम नाजायज ताकतों से दूर रहकर सही दिशा में काम कर सकें।

कैसे आप मदद कर सकते हैं:

आप हमारी वेबसाइट पर विज्ञापन देकर हमें और मजबूती दे सकते हैं। आपके समर्थन से हम अपने उद्देश्य को और प्रभावी ढंग से पूरा कर सकेंगे।

हमारा बैंक अकाउंट नंबर:

  • बैंक का नाम: Bank Of India
  • खाता संख्या: 681610110012437
  • IFSC कोड: BKID0006816

हमारे साथ जुड़कर आप हक की इस राह में हमारा साथी बन सकते हैं। आपके सहयोग से हम एक मजबूत और सच्ची पहल की शुरुआत कर सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post