निदा टीवी डेस्क/अली मुस्तफा
जैदपुर बाराबंकी। रसूले खुदा स.व.स. के नवासे हजरत इमाम हुसैन अ. की मदीने से कर्बला सफर करने की याद में निकाला जाने वाला 28 रजब का सफर-ए-इमाम हुसैन का जुलूस आज जिले के कदीमी कस्बे जैदपुर में पूरी अकीदत और एहतराम के साथ संपन्न हुआ।
जुलूस की शुरुआत सुबह 9 बजे मस्जिद पचदरी में मजलिस-ए-अजा से हुई। इस मजलिस में मौलाना हसनैन बाकिरी ने इमाम हुसैन के कर्बला के सफर और उनके मकसद पर रोशनी डालते हुए कहा कि 28 रजब सन् 60 हिजरी को इमाम हुसैन अ. ने अपने नाना के दीन को बचाने और उम्मत की इस्लाह के लिए मदीने को छोड़ा। कर्बला के मैदान में उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी और यजीद के खिलाफ खड़े होकर इंसानियत के लिए एक मिसाल कायम की, जो हमेशा के लिए राह दिखाती रहेगी।
मौलाना ने आगे कहा कि हमें इमाम हुसैन के मकसद को समझना है और अपने पड़ोसी के हुकूक के प्रति इंसानियत का हर वह काम करना है, जो इमाम हुसैन ने अपने अमल से हमें सिखाया। मजलिस के अंत में कर्बला के मसाएब बयान किए गए, जिन्हें सुनकर अजादार रो पड़े।
मजलिस की समाप्ति के बाद अंजुमन दस्त-ए-हेदरी के तत्वावधान में जुलूस निकाला गया, जिसमें अजादार काले कपड़े पहने और "या हुसैन" के नारे लगाते हुए साथ चल रहे थे। जुलूस में शबीहे जुलजनाह, अमारी, झूला हजरत अली असगर, और अलम मुबारक सहित अन्य धार्मिक प्रतीक शामिल थे। जुलूस के दौरान नौहाख्वानी और सीनाजनी के साथ जंजीर का मातम कर नजराने अकीदत पेश किए गए।
जुलूस पीरपांजू, बांध चौराहा, मुख्खिन, गढ़ी जदीद, छोटी बाजार, छोटा इमामबाड़ा, बड़ी सरकार और बड़ी बाजार होते हुए थाना चौराहा स्थित शबीहे कर्बला तक पहुंचा। वहां जुलूस के समापन पर मौलाना ने मसाएब बयान किए और आकर शहीदों को याद किया।
इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात था और जुलूस मार्ग पर समाजसेवियों द्वारा अजादारों के लिए सबील का भी इंतजाम किया गया। इस साल का यह जुलूस प्रदेश का सबसे बड़ा 28 रजब का सफर-ए-इमाम हुसैन का जुलूस था, जो औकाफ की हिफाजत की दुआओं के साथ सम्पन्न हुआ।
#28Rajab #SafaReImamHussain #ImamHussain #Azadars #KarbalainIndia #Barabanki #KarbalaMahakumbh #AwqafProtection #ImamBadaProtection #HussainKaSafar #ImamHussainLegacy #ReligiousUnity #ShiaCommunity #Azadari #ImamHussainJuloos #India #ReligiousObservance #MuslimUnity #KarbalaMarch #SacrificeOfImamHussain
हमारी वेबसाइट का उद्देश्य
समाज में सच्चाई और बदलाव लाना है, ताकि हर व्यक्ति अपने हक के साथ खड़ा हो सके। हम आपके सहयोग की अपील करते हैं, ताकि हम नाजायज ताकतों से दूर रहकर सही दिशा में काम कर सकें।
कैसे आप मदद कर सकते हैं:
आप हमारी वेबसाइट पर विज्ञापन देकर हमें और मजबूती दे सकते हैं। आपके समर्थन से हम अपने उद्देश्य को और प्रभावी ढंग से पूरा कर सकेंगे।
हमारा बैंक अकाउंट नंबर:
- बैंक का नाम: Bank Of India
- खाता संख्या: 681610110012437
- IFSC कोड: BKID0006816
हमारे साथ जुड़कर आप हक की इस राह में हमारा साथी बन सकते हैं। आपके सहयोग से हम एक मजबूत और सच्ची पहल की शुरुआत कर सकेंगे।