अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में डॉ. असगर एजाज़ बने शिया थियोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन

निदा टीवी डेस्क

अलीगढ़, 11 नवम्बर: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (ए.एम.यू.) के शिया थियोलॉजी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. असगर एजाज़ को डिपार्टमेंट का चेयरमैन मुक़र्रर किया गया है। उनका मियाद तीन साल का होगा, जो 10 नवम्बर 2025 से शुरू होगा।

डॉ. असगर एजाज़ ने अपनी पी.एच.डी. ए.एम.यू. से ही हासिल की है। उनके तहक़ीक़ी मज़मून (शोध विषय) का उनवान था — “सैय्यद-उल-उलमा आयतुल्लाह सैय्यद अली नक़ी: हालात और कारनामे”। उनका तअल्लुक़ अरबी अदब, फ़िक़्ह (इस्लामी क़ानूनशास्त्र) और उसूल-ए-फ़िक़्ह (फ़िक़्ह के उसूल) से ख़ास है।

उन्होंने अपनी इब्तिदाई तालीम जामिया नज़्मिया, लखनऊ से हासिल की और बाद में ईरान में आलिया इस्लामी तालीमात जारी रखीं।

डॉ. एजाज़ अब तक 9 किताबों के मुसन्निफ़ (लेखक), 3 किताबों के मुतर्ज़िम (अनुवादक) और 5 मजमूआत के मुहल्लिद (संपादक) हैं। उनके मजामीन मुख़्तलिफ़ मावाज़ू (विषयों) पर मबनी हैं — जैसे दीनी, फ़िक़्ही और फिक्री मौज़ूआत।

उनका तालीमी और फिक्री सफ़र मुल्क तक महदूद नहीं रहा — उन्होंने यू.के. (ब्रिटेन) में भी ख़िताबात किए हैं, जिनमें अख़लाक़, हुक़ूक़-ए-इंसानी, अम्न व सलामती और मज़हबी हम-आहंगी जैसे मौज़ूआत शामिल हैं।

हमारी वेबसाइट का उद्देश्य

समाज में सच्चाई और बदलाव लाना है, ताकि हर व्यक्ति अपने हक के साथ खड़ा हो सके। हम आपके सहयोग की अपील करते हैं, ताकि हम नाजायज ताकतों से दूर रहकर सही दिशा में काम कर सकें।

कैसे आप मदद कर सकते हैं:

आप हमारी वेबसाइट पर विज्ञापन देकर हमें और मजबूती दे सकते हैं। आपके समर्थन से हम अपने उद्देश्य को और प्रभावी ढंग से पूरा कर सकेंगे।

हमारा बैंक अकाउंट नंबर:

  • बैंक का नाम: Bank Of India
  • खाता संख्या: 681610110012437
  • IFSC कोड: BKID0006816

हमारे साथ जुड़कर आप हक की इस राह में हमारा साथी बन सकते हैं। आपके सहयोग से हम एक मजबूत और सच्ची पहल की शुरुआत कर सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post