लखनऊ ,रमज़ान का मुक़द्दस महीना, जिसमें रूहानियत, तालीम और इंसानियत की रोशनी फैलाई जाती है, इस बार तंजीमुल मकातिब के ज़ेरे एहतेमाम आयोजित प्रोग्राम के ज़रिए पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान बना रहा है। यह सिर्फ़ एक मज़हबी तक़रीब नहीं, बल्कि समाजी ख़िदमत, इंसानियत और दीनी तालीम का बेहतरीन संगम है, जो दुनिया भर के इंसानियत पसंद लोगो के दिलों को रोशन कर रहा है।
इस ऐतिहासिक प्रोग्राम को लाखों लोग तंजीमुल मकातिब यूट्यूब चैनल, फेसबुक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देख रहे हैं। खासतौर पर महिलाएं बड़ी तादाद में अपने घरों से ही इस रूहानी जलसे से जुड़कर इस्तेफादा कर रही हैं।
*दुनिया के नामवर उलमा की मौजूदगी ने महफ़िल को किया रोशन*
इस मुबारक प्रोग्राम में मुल्क और दुनिया के कई मशहूर उलमा और मज़हबी हस्तियों ने शिरकत की, जिन्होंने अपने इल्मी और रूहानी खुतबों से लोगों के दिलों को रोशन किया। शरीक उलमा में शामिल थे: ✅ हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सबीहुल हसन साहब ✅ मौलाना मुमताज जाफ़र साहब ✅ मौलाना तहज़ीब साहब ✅ मौलाना फैज़ मशहदी साहब
*प्रोग्राम की झलकियां – रूहानी कलाम और समाजी पैग़ाम*
⭐ *निज़ामत:* मौलाना सैयद सफ़ी हैदर जैदी साहब ने अपने बेहतरीन अंदाज में कार्यक्रम को संचालित किया।
⭐ *तिलावत-ए-क़ुरआन:* मौलाना हैदर मेहदी करीम साहब की रूहानी तिलावत ने महफ़िल को नूरानी बना दिया।
⭐ *मनज़ूम नज़राना-ए-अक़ीदत:* मौलवी ज़फ़र अली सलामहू और मौलाना ज़हूर मेहदी मौलाई साहब के खूबसूरत कलामों ने माहौल को चार चांद लगा दिए।
⭐ *मुख्य वक्ता: हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मोहम्मद हसन मारूफ़ी साहब (लंदन)* और मौलाना सैयद सादिक़ अब्बास साहब ने इस्लामी मालूमात और रमज़ान की अहमियत पर बेहतरीन बयान किया।
⭐ ख़ास खिताब: ख़्वाहर तसनीम ज़हरा काज़मी साहिबा ने महिलाओं के लिए रमज़ान की अहमियत और उनकी जिम्मेदारियों पर गहराई से रोशनी डाली।
*सवाल-जवाब सेशन – इल्मी गुफ्तगू का बेहतरीन मौका*
इस प्रोग्राम में एक खास सवाल-जवाब सेशन भी रखा गया, जिसमें राहिब हसन, समर मेहदी और सादिक़ मारूफ़ी साहब ने शिरकत की और लोगों के दीनी व समाजी सवालों के जवाब दिए। यह सेशन लोगों की दिलचस्पी का खास मरकज़ बना और इसे खूब सराहा गया।
*मौलाना सैयद सफ़ी हैदर जैदी की तालीमी और इंसानियत की मुहिम ला रही है रंग*
तंजीमुल मकातिब के सेक्रेटरी मौलाना सैयद सफी हैदर जैदी साहब की सरपरस्ती में यह प्रोग्राम तालीम, इंसानियत और समाजी सुधार का बेहतरीन मिशन बन चुका है। उनकी कोशिशों से तंजीमुल मकातिब सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी खिदमतों की वजह से मशहूर हो रहा है।
"ऐसे रूहानी और समाजी कार्यक्रम इंसानियत के साथ-साथ एकता और अल्लाह की कुर्बत का ज़रिया बनते हैं। रमज़ान के इस पवित्र महीने में तंजीमुल मकातिब की इस पहल की जितनी तारीफ की जाए, कम है।"
*अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास और सेव वक्फ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सैयद रिज़वान मुस्तफा ने की तंजीमुल मकातिब की सराहना*
इस मौके पर अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन और कलेक्टर बिटिया मिशन के सरपरस्त वफा अब्बास भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा,
"तंजीमुल मकातिब का यह मिशन सिर्फ़ दीनी तालीम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के कमजोर तबकों को हौसला, इंसानियत और अल्लाह से कुर्बत का जरिया भी बना रहा है। यहां की नूरानी और रूहानी फिज़ा का एहसास मुझे खुद हुआ, मैं सभी से अपील करूंगा कि वे इस महफ़िल से जुड़े और इसका फ़ैज़ हासिल करें।"
इसके अलावा, सेव वक्फ इंडिया मिशन के वाइस प्रेसिडेंट सैयद रिज़वान मुस्तफा ने भी तंजीमुल मकातिब की इस कोशिश की तारीफ करते हुए कहा,
"रमज़ान सिर्फ इबादत का महीना नहीं है, बल्कि इंसानियत, भाईचारे और समाजी बेहतरी का भी पैग़ाम देता है। तंजीमुल मकातिब इस मकसद को बखूबी अंजाम दे रहा है।"
*समापन पर दुआ और शुक्रिया अदा*
कार्यक्रम के अंत में तंजीमुल मकातिब के तमाम ज़िम्मेदारों ने इस आयोजन को कामयाब बनाने के लिए सभी मेहमानों, उलमा, शोअरा, और लाइव स्ट्रीमिंग टीम का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर रमज़ान के इस मुकद्दस महीने में इंसानियत और इल्म की रोशनी को फैलाने की दुआ की गई।
*तंजीमुल मकातिब – दीनी तालीम और इंसानियत की खिदमत का बेहतरीन संगम*
तंजीमुल मकातिब हमेशा मज़हबी और समाजी मैदान में अपनी खिदमत अंजाम देता आया है और आगे भी इसी तरह इस्लामी मालूमात को आम करने और समाज की बेहतरी के लिए काम करता रहेगा। इस प्रोग्राम ने साबित कर दिया कि रूहानियत, तालीम और इंसानियत का संगम ही इस्लामी तालीम का असल मकसद है।
*देखिए पूरा प्रोग्राम,और शिरकत भी करे*
https://www.youtube.com/live/wRDj1RF6gv0?si=ulG0ziD9Bp6vrjPG
हमारी वेबसाइट का उद्देश्य
समाज में सच्चाई और बदलाव लाना है, ताकि हर व्यक्ति अपने हक के साथ खड़ा हो सके। हम आपके सहयोग की अपील करते हैं, ताकि हम नाजायज ताकतों से दूर रहकर सही दिशा में काम कर सकें।
कैसे आप मदद कर सकते हैं:
आप हमारी वेबसाइट पर विज्ञापन देकर हमें और मजबूती दे सकते हैं। आपके समर्थन से हम अपने उद्देश्य को और प्रभावी ढंग से पूरा कर सकेंगे।
हमारा बैंक अकाउंट नंबर:
- बैंक का नाम: Bank Of India
- खाता संख्या: 681610110012437
- IFSC कोड: BKID0006816
हमारे साथ जुड़कर आप हक की इस राह में हमारा साथी बन सकते हैं। आपके सहयोग से हम एक मजबूत और सच्ची पहल की शुरुआत कर सकेंगे।
Tags
Home