सामरा गार वाली करबला के सुंदरीकरण को लेकर मौलाना इफ्तिखार हुसैन इंकलाबी ने किया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पत्र और वफा अब्बास की कोशिशों का इस्तेकबाल


निदा टीवी डेस्क

लखनऊ, 13 फरवरी 2025: सामरा गार वाली करबला के सुंदरीकरण और जनसेवा कार्यों को लेकर जारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पत्र का स्वागत करते हुए शियाने हैदर ए कर्रार ऑर्गेनाइजेशन के प्रेसिडेंट और हुसैनी यूथ फेडरेशन के सेक्रेट्री मौलाना इफ्तिखार हुसैन इंकलाबी ने इस फैसले की सराहना की है। उन्होंने अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ,सेव वक्फ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सैयद रिज़वान मुस्तफा, समाजसेवी अली आगा की कोशिशों को भी सराहा और उनके हौसले की दाद देते हुए विशेष दुआ की कि यह मुहिम जल्द पूरी हो और सामरा गार वाली करबला का सुंदरीकरण ऐतिहासिक रूप से कामयाब हो।

रक्षा मंत्री के पत्र से शिया समुदाय में खुशी

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री के विशेष कार्याधिकारी के.पी. सिंह द्वारा जिलाधिकारी लखनऊ को जारी किए गए पत्र में सामरा गार वाली करबला में सफाई व्यवस्था, सोलर लाइट्स, पानी की उपलब्धता, मेडिकल कैंप और वृक्षारोपण जैसी बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने की सिफारिश की गई है। इस पत्र के जारी होते ही शिया समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और इसे ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

मौलाना इफ्तिखार हुसैन इंकलाबी की अपील

मौलाना इफ्तिखार हुसैन इंकलाबी ने इस अवसर पर कहा,
"हम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस फैसले का स्वागत करते हैं और वफा अब्बास साहब की अनथक मेहनत की सराहना करते हैं। सामरा गार वाली करबला केवल एक इबादतगाह नहीं, बल्कि हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है। इसका सुंदरीकरण जरूरी था और अब प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जल्द से जल्द इस पर अमल करे। हम इस नेक मकसद की कामयाबी के लिए दुआ करते हैं।"

वफा अब्बास की कोशिशों को समर्थन

अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने लगातार प्रशासन से इस स्थल के रखरखाव और बेहतरी की मांग की थी। उन्होंने विभिन्न समाजसेवी संगठनों से बातचीत कर इसे प्राथमिकता दिलाने का प्रयास किया। मौलाना इफ्तिखार हुसैन इंकलाबी ने कहा कि वफा अब्बास की यह कोशिश इंसानियत की सेवा है और हर इंसाफपसंद इंसान को इसमें अपना सहयोग देना चाहिए।

अब जिलाधिकारी पर सबकी नजरें

अब सबकी निगाहें लखनऊ के जिलाधिकारी पर हैं कि वे इस निर्देश पर कितनी तेजी से अमल करते हैं। शिया समुदाय की मांग है कि 15 शाबान, हजरत इमाम मेहदी (अ.फ.) की विलादत से पहले ही इस कार्य को शुरू किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक साफ-सुथरी और सुविधाजनक करबला मिल सके। 



वफा अब्बास, सामरा गार वाली करबला, मौलाना इफ्तिखार हुसैन इंकलाबी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जिलाधिकारी लखनऊ, शिया समुदाय, हुसैनी यूथ फेडरेशन, सफाई अभियान, मेडिकल कैंप, पानी की सुविधा, सोलर लाइट, वृक्षारोपण, 15 शाबान, इमाम मेहदी

हमारी वेबसाइट का उद्देश्य

समाज में सच्चाई और बदलाव लाना है, ताकि हर व्यक्ति अपने हक के साथ खड़ा हो सके। हम आपके सहयोग की अपील करते हैं, ताकि हम नाजायज ताकतों से दूर रहकर सही दिशा में काम कर सकें।

कैसे आप मदद कर सकते हैं:

आप हमारी वेबसाइट पर विज्ञापन देकर हमें और मजबूती दे सकते हैं। आपके समर्थन से हम अपने उद्देश्य को और प्रभावी ढंग से पूरा कर सकेंगे।

हमारा बैंक अकाउंट नंबर:

  • बैंक का नाम: Bank Of India
  • खाता संख्या: 681610110012437
  • IFSC कोड: BKID0006816

हमारे साथ जुड़कर आप हक की इस राह में हमारा साथी बन सकते हैं। आपके सहयोग से हम एक मजबूत और सच्ची पहल की शुरुआत कर सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post